Wednesday, 25 June 2014

ट्रेन हादसा:नक्सली साजिश, छपरा के पास नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत,.हेल्पलाइन नंबर और घायलों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें :::: new delhi dribugarh rajdhani express derail in bihar 4 died 9 injured

ट्रेन हादसा:नक्सली साजिश, छपरा के पास  नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत,.हेल्पलाइन नंबर और घायलों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें ::::  new delhi dribugarh rajdhani express derail in bihar 4 died 9 injured
 
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत
नई दिल्ली, 25 जून 2014 | अपडेटेड: 13:42 IST
 
टैग्स: नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस| ट्रेन| बिहार| पटरी से उतरी .छपरा ट्रेन हादसा| राजधानी एक्सप्रेस| राजनाथ सिंह| सदानंद गौड़ा| राजीव प्रताप रूडी
Keyword : ew delhi - Dribugarh Rajdhani Express, bihar, derail, train
 
राजधानी एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गई
मंगलवार देर रात दो बजे नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बिहार के छपरा के पास हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. गृह मंत्रालय ने बिहार पुलिस से हादसे की रिपोर्ट तलब की है. बताया जाता है कि राज्‍य आईबी ने नक्‍सल बंद के दौरान हिंसा का अलर्ट भेजा था.

हादसे पर डीआरएम ने कहा कि घटना स्‍थल से करीब 17 पेंड्रोल क्लिप बरामद हुए हैं. ये क्लिप पटरी को सीमेंट के स्‍लैब से जोड़े रखती है. उधर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रेल हादसे को नक्‍सलियों से जोड़ना अभी जल्‍दबाजी होगी. अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं जिससे यह साबित हो कि यह हरकत नक्‍सलियों की है.

ट्रेन की नौ बोगियों के अलावा पेंट्री वाली बोगी और इंजन भी पटरी से उतर गए. शुरू में रेलवे की ओर से इसके पीछे माओवादियों का हाथ होने की आशंका जताई गई थी, लेकिन गृह मंत्रालय ने इससे लगऊग खारिज ही कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय का मानना है कि इलाका नक्सल प्रभावित नहीं है, इसलिए साजिश की आशंका न के बराबर है. गौरतलब है कि माओवादियों ने बुधवार को उत्तरी बिहार में बंद का ऐलान किया था.
  

घटना के बाद मौके से 25 किलोमीटर दूर छपरा के दीनापुर में तीन टाइम बम बरामद किए गए हैं. बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है. लेकिन पुलिस फिलहाल दोनों घटनाओं में कोई संबंध नहीं देख रही है.

मृतकों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा
रेलवे ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. राजधानी एक्सप्रेस जहां दुर्घटनाग्रस्त हुई है उससे कुछ किलोमीटर आगे भी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात 2 बजे के करीब बिहार में सोनपुर डिविजन के छपरा कचहरी के पास हुआ.  ट्रेन की जो बोगियां पटरी से उतरी हैं उनमें बी-1 से लेकर बी-7 तक शामिल है. इसके साथ ही एक पैंट्री और एक स्लीपर बोगी पटरी से उतरी है.
पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से हादसा हुआ. हालांकि पुलिस दूसरे कारणों की भी जांच कर रही है. राहत का काम करीब करीब पूरा हो चुका है और रिलीफ ट्रेन यात्रियों को लेकर डिब्रूगढ़ रवाना हो गई है. घटना के बाद रेलवे ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. ये नंबर है. लखनऊ - 9794830976 वाराणसी - 0542-2503814, 0542-2226778, 0542-2224742 नई दिल्ली - 011-23342954, Rly. 030-22280 छपरा कचहरी - 06152-243409 हाजीपुर - 06224-272230 एसईई - 06158-221639 मुजफ्फरपुर जंक्शन - 0621-2213034 (रेलवे) बरौनी - 06279-65210 समस्तीपुर - 06274-222613, 025-32131 (रेलवे) गाजीपुर सिटी - 0548-2223435, 09794843922 बलिया - 05498-223024, 09794843923 छपरा - 06152-243409, 06152-237807, 09771443941 बरेली - 3101-32222 (रेलवे), 2558161, 2558162 मुरादाबाद - 2101 (रेलवे), 1072-0591



ट्रेन हादसा: नक्सली साजिश के फेर में उलझे भाजपाई, लालू बोले- रेल मंत्रालय जिम्मेदार

 
छपरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई राजधानी एक्सप्रेस
छपरा रेल हादसे पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा है. ट्रेन की 9 बोगियां उतरने से चार लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री और रेल मंत्री ने भी मीडिया से बात की, वहीं विपक्ष ने रेल मंत्रालय को आड़े हाथों लिया.
माओवादियों ने बुलाया था बंद: रेल मंत्री सदानंद गौड़ा
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने पटना रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए पहली नजर में दुर्घटना के पीछे साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि घटना के असल कारणों का पता नहीं लग पाया है पर माओवादियों ने इलाके में बंद बुलाया था.

कटी हुई थी ट्रेन की पटरी: BJP सांसद, राजीव प्रताप रूडी
इसके थोड़ी देर बाद बीजेपी नेता और सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने हादसे की जगह पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इसे असामान्य दुर्घटना बताया और ट्रेन की पटरी कटी होने की बात पर जोर दिया. जाहिर है, उनकी इस बात से नक्सली साजिश की आशंका को बल मिलता है.

नक्सली एंगल पर सोचना जल्दबाजी: गृह मंत्री राजनाथ सिंह
लेकिन थोड़ी ही देर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे के पीछे नक्सली साजिश की आशंका को धूमिल करते हुए कहा कि ऐसा सोचना जल्दबाजी होगी.

रेल मंत्रालय है जिम्मेदार: पूर्व रेल मंत्री लालू यादव
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने बिहार में छपरा के नजदीक मंगलवार रात राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है. दुर्घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि अब रेल यात्री राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने से डरेंगे. लालू ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने के पूर्व पायलट इंजन चलाने का नियम है, लेकिन क्या यह इंजन चलाया गया, यह सबसे बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कहते हैं कि क्षेत्र में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया था. ऐसे में तो रेलवे को और चौकस होना चाहिए था, लेकिन रेलवे सुरक्षा में कोताही बरती गई है. यह दुर्घटना रेलवे की लापरवाही को उजागर करता है. लालू ने कहा कि रेलवे के अधिकारी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते.

रेल मंत्रालय के संपर्क में हैं PM

राजनाथ सिंह ने जताया दुख


No comments:

Post a Comment