BYE BYE!!! WINDOWS 7....
Microsoft Will Close All Support of Windows 7 Operating System Till 13 January 2015 After bind up Windows XP OS
::::
जल्द बंद होने वाला है माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 7 ; माइक्रोसॉफ्ट 13 जनवरी, 2015 तक ही विंडोज़ 7 को सपॉर्ट देगी।
नई दिल्ली:
माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम विंडोज़ 7 का अंत नजदीक आ गया है। दरअसल,
माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में विंडोज़ XP के लिए सपॉर्ट खत्म कर
दिया था। कंपनी की तरफ से सपॉर्ट खत्म करना एक तरह से ऑपरेटिंग सिस्टम का
आधिकारिक अंत है।
माइक्रोसॉफ्ट 13 जनवरी, 2015 तक ही विंडोज़ 7 को सपॉर्ट देगी। इसके बाद विंडोज़ 7 के लिए कोई अपडेट या सिक्यॉरिटी पैच जारी नहीं किया जाएगा। इसकी वजह से हैकर्स के लिए विंडोज़ 7 में सेंध लगाना आसान हो जाएगा। कंप्यूटर में वायरस का खतरा बढ़ जाएगा। विंडोज़ 7 के सभी वर्ज़न्स को माइक्रोसॉफ्ट केवल 13 जनवरी, 2015 तक ही सपॉर्ट देगी।
माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम से कन्जय़ूमर्स बड़े तौर पर प्रभावित होंगे। जिन बिजऩस ने एक्सटेंडेड विंडोज़ 7 सपॉर्ट लिया है, उन्हें अगले 5 सालों यानी 14 जनवरी 2020 तक सपॉर्ट मिलेगा। विंडोज़ ङ्गक्क के बंद होने से ज्यादातर बिजऩस विंडोज़ 8 की जगह अभी विंडोज़ 7 पर ही जा रहे हैं।
Your most well come
माइक्रोसॉफ्ट 13 जनवरी, 2015 तक ही विंडोज़ 7 को सपॉर्ट देगी। इसके बाद विंडोज़ 7 के लिए कोई अपडेट या सिक्यॉरिटी पैच जारी नहीं किया जाएगा। इसकी वजह से हैकर्स के लिए विंडोज़ 7 में सेंध लगाना आसान हो जाएगा। कंप्यूटर में वायरस का खतरा बढ़ जाएगा। विंडोज़ 7 के सभी वर्ज़न्स को माइक्रोसॉफ्ट केवल 13 जनवरी, 2015 तक ही सपॉर्ट देगी।
माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम से कन्जय़ूमर्स बड़े तौर पर प्रभावित होंगे। जिन बिजऩस ने एक्सटेंडेड विंडोज़ 7 सपॉर्ट लिया है, उन्हें अगले 5 सालों यानी 14 जनवरी 2020 तक सपॉर्ट मिलेगा। विंडोज़ ङ्गक्क के बंद होने से ज्यादातर बिजऩस विंडोज़ 8 की जगह अभी विंडोज़ 7 पर ही जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment