Thursday, 10 July 2014

#‎Budget2014‬-बजट: आम आदमी को क्या मिला है बजट से?...कौन सी चीज़ें होंगी महंगी, और कौन सी चीज़ें होने वाली हैं सस्ती, जाने

#‎Budget2014‬-बजट: 

आम आदमी को क्या मिला है बजट से?

...कौन सी चीज़ें होंगी महंगी, और कौन सी चीज़ें होने वाली हैं सस्ती, जाने

 गुरुवार, 10 जुलाई, 2014 को 13:50 IST तक के समाचार

भारत, कोलकाता, थोक बाज़ार, मज़दूर
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के आम बजट से आम आदमी को क्या मिला?

महँगा - सिगरेट, तंबाकू, कॉस्मेटिक, कोल्ड ड्रिंक्स, रेडीमेड कपड़े, आयातित इलेक्ट्रॉनिक सामान.

सस्ता - साबुन, छोटे टीवी, 19 इंच से कम साइज़ के एलसीडी/एलईडी, निजी कंप्यूटर, जूते, तेल से बने उत्पाद.

आयकर - रेट में कोई बदलाव नही, छूट की सीमा दो लाख से बढ़ाकर 2.50 लाख कर दी गई है.

आयकर - वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर सीमा 2.50 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दी गई है.

भविष्य निवेश निधि - एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दी गई है.

नए संस्थान - सरकार चार नए एम्स, 5 नए आईआईटी, 5 नए आईआईएम, 12 नए मेडिकल कॉलेज शुरू करेगी. इसके लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

युवाओं, ग़रीब नौजवानों के लिए - छोटे और मझोले उद्योगों के लिए एसएमई- दोबारा परिभाषित करेगी. स्टार्ट-अप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपए का फंड.

आवासीय ऋण- ब्याज पर टैक्स कटौती सीमा बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का प्रस्ताव.

बजट: जूते चलेंगे, सिगरेट बुझेगी

गुरुवार को पेश किए गए आम बजट के बाद कौन सी चीज़ें होंगी महंगी, और कौन सी चीज़ें होने वाली हैं सस्ती, जानते हैं:

महंगे होंगे

  • विदेशी इलेक्ट्रॉनिक सामान
  • बॉक्साइट
  • विदेशी सामान
  • सिगरेट
  • गुटखा
  • रेडीमेड कपड़े
  • कोल्ड ड्रिंक
  • पान मसाला
  • बोतल बंद जूस
  • तंबाकू
  • कॉस्मेटिक
  • सिगार

सस्ते होंगे

  • साबुन
  • छोटे टीवी
  • एलसीडी/एलईडी
  • स्टील
  • कंप्यूटर
  • जूता
  • कीमती पत्थर
  • तेल से बने उत्पाद
  • सौर ऊर्जा से संबंधित मशीनें
  • पवन ऊर्जा से संबंधित मशीनें

 

No comments:

Post a Comment