बजट:शेयर
बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरावट लेकर करीब पांच सप्ताह के निचले स्तर पर, सेंसेक्स 348 अंक लुढका,बजट में सब्सिडी जैसे मुद्दों पर सुधारवादी नीति नहीं,रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावसूली
मुंबई:
बजट में सब्सिडी जैसे मुद्दों पर सुधारवादी नीति नहीं अपनाए जाने और
रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावसूली से शेयर
बाजार आज लगातार चौथे दिन गिरावट लेकर करीब पांच सप्ताह के निचले स्तर पर
बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स तथा निफ्टी करीब डेढ फीसदी टूट गए। बी.एस.ई. का
सेंसक्स 348.40 अंक टूटकर 25024.35 अंक पर और नैशनल स्टाक एक्सचेंज
(एन.एस.ई.) का निफ्टी 108.15 अंक गिरकर 7500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से
नीचे 7459.60 अंक पर रहा। मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भारी बिकवाली हुई।
रियल्टी, कैपिटल गुडस, पावर शेयर पांच प्रतिशत तक टूटे। धातु, तेल एवं गैस और बैंक शेयर भी 3.7-2.7 फीसदी लुढके। कंज्यूमर डूरेबल्स शेयर 1.2 फीसदी और ऑटो शेयर एक फीसदी गिरे। इंफोसिस के अनुमान से बेहतर नतीजों की वजह से आईटी और तकनीकी शेयर 1.5-1 फीसदी चढे। हैल्थकेयर शेयरों में एक फीसदी की तेजी आई। एफएमसीजी शेयर भी 0.5 फीसदी मजबूत हुए।
बाजार में बजट के बाद लगातार दूसरे दिन आज भारी उतार-चढाव दिखा। इंफोसिस के उम्मीद से बेहतर नतीजों की वजह से बाजारों ने अच्छी तेजी के साथ शुरूआत की। सेंसेक्स 110 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला। शुरूआती कारोबार में ही निफ्टी 7600 के पार पहुंच गया। हालांकि बाजार तेजी पर टिक नहीं पाए और जल्द लाल निशान में फिसल गए। इसके बाद बाजारों ने संभलने की कोशिश की। कारोबार के पहले घंटों में सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आई। इसके बाद मुनाफावसूली हावी हुई सेंसेक्स-निफ्टी फिर से लाल निशान में फिसले। दोपहर के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी। सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटा। निफ्टी 7500 के नीचे फिसला।
इसके बाद बाजार संभल नहीं पाए और लगातार नीचे फिसलते चले गए। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर 25000 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट आई। आखिरी कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट और तेज हो गई और सेंसेक्स करीब 400 अंक लुढक कर 25000 अंक के नीचे फिसल गया। निफ्टी करीब 120 अंक टूटकर 7450 के स्तर पर पहुंचा। अंत में सेंसेक्स पिछले दिवस के 25372.75 अंक की तुलना में 348.40 अंक अर्थात 1.37 प्रतिशत टूटकर 25024.35 अंक और निफ्टी कल के 7567.75 अंक की तुलना में 1.43 प्रतिशत अर्थात 108.15 अंक फिसलकर 7459.60 अंक पर रहा।
बी.एस.ई. का मिडकैप 2.81 प्रतिशत लुढ़ककर 8875.24 अंक पर और स्मालकैप 3.31 प्रतिशत गिरकर 9688.11 अंक पर रहा। बी.एस.ई. में कुल 3006 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 710 बढ़त में और 2217 गिरावट में रहे जबकि 79 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
रियल्टी, कैपिटल गुडस, पावर शेयर पांच प्रतिशत तक टूटे। धातु, तेल एवं गैस और बैंक शेयर भी 3.7-2.7 फीसदी लुढके। कंज्यूमर डूरेबल्स शेयर 1.2 फीसदी और ऑटो शेयर एक फीसदी गिरे। इंफोसिस के अनुमान से बेहतर नतीजों की वजह से आईटी और तकनीकी शेयर 1.5-1 फीसदी चढे। हैल्थकेयर शेयरों में एक फीसदी की तेजी आई। एफएमसीजी शेयर भी 0.5 फीसदी मजबूत हुए।
बाजार में बजट के बाद लगातार दूसरे दिन आज भारी उतार-चढाव दिखा। इंफोसिस के उम्मीद से बेहतर नतीजों की वजह से बाजारों ने अच्छी तेजी के साथ शुरूआत की। सेंसेक्स 110 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला। शुरूआती कारोबार में ही निफ्टी 7600 के पार पहुंच गया। हालांकि बाजार तेजी पर टिक नहीं पाए और जल्द लाल निशान में फिसल गए। इसके बाद बाजारों ने संभलने की कोशिश की। कारोबार के पहले घंटों में सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त नजर आई। इसके बाद मुनाफावसूली हावी हुई सेंसेक्स-निफ्टी फिर से लाल निशान में फिसले। दोपहर के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी। सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटा। निफ्टी 7500 के नीचे फिसला।
इसके बाद बाजार संभल नहीं पाए और लगातार नीचे फिसलते चले गए। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर 25000 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट आई। आखिरी कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट और तेज हो गई और सेंसेक्स करीब 400 अंक लुढक कर 25000 अंक के नीचे फिसल गया। निफ्टी करीब 120 अंक टूटकर 7450 के स्तर पर पहुंचा। अंत में सेंसेक्स पिछले दिवस के 25372.75 अंक की तुलना में 348.40 अंक अर्थात 1.37 प्रतिशत टूटकर 25024.35 अंक और निफ्टी कल के 7567.75 अंक की तुलना में 1.43 प्रतिशत अर्थात 108.15 अंक फिसलकर 7459.60 अंक पर रहा।
बी.एस.ई. का मिडकैप 2.81 प्रतिशत लुढ़ककर 8875.24 अंक पर और स्मालकैप 3.31 प्रतिशत गिरकर 9688.11 अंक पर रहा। बी.एस.ई. में कुल 3006 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 710 बढ़त में और 2217 गिरावट में रहे जबकि 79 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
No comments:
Post a Comment