Thursday, 10 July 2014

नीदरलैंड्‍स(डच) कोच लुईस वान गाल से सीखकर उनकी टीम को ही हराया अर्जेंटीना के गोलकीपर रोमेरो ने

नीदरलैंड्‍स(डच) कोच लुईस वान गाल से सीखकर उनकी टीम को ही हराया अर्जेंटीना के गोलकीपर रोमेरो ने

Updated: Thu, 10 Jul 2014 12:04 PM (IST)
और जानें : FIFA World Cup | Dutch coach | Louis van Gaal | Argentina goalkeeper Sergio Romero | taught how to save penalties |

साओ पाउलो, । नीदरलैंड्‍स के कोच लुईस वान गाल ने कहा कि उन्होंने डच क्लब एजेड एल्कमार में सर्गियो रोमेरो को पेनल्टी बचाना सिखाया था। अर्जेंटीना के गोलकीपर रोमेरो ने उनसे सीखी रणनीति
के उपयोग से बचाव कर नीदरलैंड्‍स को विश्व कप से बाहर कर दिया।
अर्जेंटीना ने बुधवार को साओ पाउलो में विश्व कप सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट के जरिए नीदरलैंड्‍स को 4-2 से हराया, इसमें रोमेरो ने दो बचाव किए। उन्होंने रॉम व्लार और वेस्ली स्नाइडर के प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना का अब रविवार को फाइनल में मुकाबला जर्मनी से होगा।
वान गाल जब एजेड एल्कमार में मैनेजर थे तब उन्होंने गोलकीपर रोमेरो को पेनल्टी बचाना सिखाया था। इस दौरान एजेड एल्कमार ने डच फर्स्ट डीविजन खिताब ‘इरेडिविजी’ हासिल किया था।

No comments:

Post a Comment