#FIFA #WorldCup: डिफेंडर बेनेडिक्ट पर मैसी को रोकने की जिम्मेदारी ... #FIFA2014 #WorldCup2014 | #Benedikt #Hoewedes | #Lionel #Messi | #Germany #defender | #Argentina |# final | to keep quiet
Fri, 11 Jul 2014 10:26 AM
और जानें : FIFA World Cup | Benedikt Hoewedes | Lionel Messi | Germany defender | Argentina | final | to keep quiet |
जोआकिम लोऊ की जर्मन टीम जब 2014 विश्व कप के लिए ब्राजील पहुंची थी तो टीम में कोई स्थापित लेफ्ट बैक नहीं था। अब बेनेडिक्ट के सामने ऐतिहासिक मारकाना स्टेडियम में सुपर स्टार मैसी को रोकने की चुनौती रहेगी। सेमीफाइनल में ब्राजील पर दर्ज की गई 7-1 की जीत में अहम भूमिका निभा चुके इस डिफेंडर की निगाहें मैसी की आजादी पर विराम लगाने पर टिकी हुई है।
बेनेडिक्ट ने कहा- ‘जर्मनी की रक्षापंक्ति अर्जेंटीना के सुपर स्टार पर उसी तरह कड़ी निगाह रखेगी जिस तरह उसने पुर्तगाल के खिलाफ मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रखी थी।‘ जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से हराया था। उन्होंने कहा- मैसी दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ि यों में से एक है, यह ठीक उसी तरह है जैसा मैंने पुर्तगाल के खिलाफ मैच से पहले रोनाल्डो के बारे में कहा था। हमें एक इकाई के रूप में रक्षण करना होगा। हमें उन्हें गोल के अवसर बनाने से रोकना होगा।
शाल्के 04 के इस सेंटर बैक ने सभी छह मैचों में पूरे 90-90 मिनट मैदान पर नई पोजीशन में बिताए और उनका प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर रहा। उन्होंने अपने प्रदर्शन से अभी तक तो आलोचकों को गलत साबित किया है लेकिन अब उनकी अग्निपरीक्षा होगी।
मैं कोई राबर्टो कार्लोस नहीं :
बेनेडिक्ट ने स्वीकारा कि वे कोई राबर्टो कार्लोस नहीं है। वे जर्मन टीम को डेड बॉल के विकल्प प्रदान कर खुश है और वे भी ब्राजील के पूर्व लेफ्ट बैक के समान कड़ी मेहनत करते हैं। ब्राजील के कार्लोस फ्रीकिक और क्रॉस देने में माहिर थे।
बेनेडिक्ट को उनके शाल्के 04 क्लब के पूर्व कोच फेलिक्स मैगाथ ने जर्मनी की कमजोर कड़ी बताया था, लेकिन बेनेडिक्ट को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा- हमारे कोच के अलावा कोई मेरे बारे में क्या कहता है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं सिर्फ जोआकिम लोऊ की बात सुनता हूं और उस पर अमल करता हूं। मैं अपनी तरफ से टीम को हरसंभव श्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं। मैं सभी मैचों में पूरे समय खेला जो शानदार उपलब्धि है।
Your most well come
Dear subscribe it by mail for more touch regularly. also share it with those one who are sincere and want to growup good knowledge. ok tc n be happy
WANT TO DONATE FOR SITE?
DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html
No comments:
Post a Comment