Saturday 12 July 2014

जर्मन टीम को फाइनल में मैसी का डर नहीं : लोऊ

#WorldCup: जर्मन टीम को फाइनल में मैसी का डर नहीं : लोऊ

Updated: Sun, 13 Jul 2014 10:32 AM
 और जानें : FIFA World Cup | Germany | Argentina | Joachim Loew | Lionel Messi | do not fear |

रियो डी जनेरियो, एजेंसी। जर्मनी के कोच जोआकिम लोऊ ने कहा कि उनकी टीम को फाइनल में लियोनेल मैसी और अर्जेंटीना का डर नहीं है क्योंकि उनके पास खिलाड़‍ियों की ऐसी फौज है जो इतिहास रचेगी।
जर्मनी को 2002 विश्व कप के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचाने वाले लोऊ ने कहा कि उनकी टीम दक्षिण अमेरिका में विश्व कप जीतने वाली पहली यूरोपियन टीम बन सकती है। उन्होंने कहा- ‘हमें किसी का डर नहीं है। हमारे पास आवश्यक आत्मविश्वास है और विपक्षी टीम की ताकत के प्रति सम्मान है। हमें लगता है कि यदि हम अपनी क्षमता के अनुसार खेले तो अवश्य जीतेंगे।‘
जर्मन टीम के थॉमस मुलर, टोनी क्रूस, बास्टियन श्वांसटाइगर और सैमी खदिरा जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी आंद्रे शर्ले भी गोल दाग रहे हैं। यदि रविवार को जर्मनी जीतता है तो लोऊ को विश्वास है कि यह अंतिम बार नहीं होगा, क्योंकि उनके खिलाड़‍ियों में इसे बार-बार जीतने की काबिलियत हैं।
लोऊ ने कहा कि यदि उनकी टीम फाइनल में हार भी जाती है तब भी टीम का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक खिलाड़ी (मैसी) पर ध्यान केंद्रित करना गलती हो सकती है, क्योंकि अर्जेंटीना टीम मतलब सिर्फ मैसी नहीं है। उनके पास गोंजालो हिगुइन, एंजेल डी मारिया, सर्गियो एग्युरो जैसे खिलाड़ी भी है। वैसे उन्हें विश्वास है कि जर्मन टीम इतनी मजबूत है कि यह मैच जीत लेगी।

No comments:

Post a Comment