क्लोज़ा ने जब भी गोल दाग़ा जर्मनी जीता
बुधवार, 9 जुलाई, 2014 को 15:04 IST
जर्मन स्ट्राइकर मिरोस्लाफ़ क्लोज़ा विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने 23 विश्व कप मैचों में सोलह गोल दाग़कर ब्राज़ील के रोनाल्डो के 15 गोल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.ब्राज़ील के ख़िलाफ़ खेले गए सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में 36 वर्षीय क्लोज़ा ने जर्मनी की ओर दूसरा गोल दाग़कर रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा.
इससे पहले घाना के ख़िलाफ़ गोल करके उन्होंने इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
क्लोज़ा ने 136 मैचों में 71 गोल मारे हैं और वह जर्मनी के सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
पेले और सीलर के बाद
क्लोज़ा का ये चौथा विश्व कप टूर्नामेंट है. वह चार विश्व कप के मैचों में गोल मारने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी भी हैं. ब्राज़ील के पेले और पश्चिमी जर्मनी के उवे सीलर ने 1958, 1962, 1966 और 1970 में खेले गए विश्व कप मैचों में गोल दागे थे.इस बारे में रोचक ये है कि क्लोज़ा ने जिस मैच में भी गोल किया है, जर्मनी वो मैच नहीं हारा है.
अब जबकि इस विश्व कप में क्लोज़ा ने सेमीफ़ाइनल में गोल कर दिया है जर्मन टीम उम्मीद करेगी कि वह फ़ाइनल में भी गोल करें और उस मैच के साथ ही ख़िताब भी टीम जीत सके.
Becɑuse the admin of this websіte is working, no questiօn very qickly itt will be famous, due to itts quality contents.
ReplyDeleteFeel frede too visit my web site: iob net