Friday 11 July 2014

FIFA #WorldCup: धमकियों के चलते जुनिगा को सुरक्षा प्रदान करेगा कोलंबिया

FIFA #WorldCup: धमकियों के चलते जुनिगा को सुरक्षा प्रदान करेगा कोलंबिया

Updated: Fri, 11 Jul 2014 07:56 AM
और जानें : FIFA World Cup | Colombia | Brazil | Juan Zuniga | Neymar | provide security |

बोगोटा, एजेंसी। कोलंबियाई फुटबॉल महासंघ ने कहा कि फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील के नेमार को चोट पहुंचाने वाले रक्षक जुआन जुनिगा को मिल रही धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएगी।
ब्राजील और कोल‍ंबिया के बीच 4 जुलाई को फोर्टालेजा में खेले गए क्वार्टर फाइनल में जुनिगा ने नेमार को पीछे से धक्का दिया था, जिस पर ब्राजीली फॉरवर्ड की रीढ़ की हड्‍डी में फ्रेक्चर हो गया था। इसके चलते नेमार विश्व कप से बाहर हुए थे और जुनिगा को जान से मारने की धमकियां मिलना शुरू हो गई थी। वैसे जुनिगा भाग्यशाली रहे थे कि फीफा की अनुशासन समिति ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की।
ब्राजील के कप्तान थियागो सिल्वा ने जुनिगा की इस ‘कायराना हरकत’ के लिए जमकर आलोचना की थी, जिसके बाद जुनिगा को धमकियां मिलने की संख्या बढ़ गई थी। वैसे इटैलियन क्लब नेपोली के फुलबैक जुनिगा ने इसे सामान्य टैकल बताया था।
कोलंबियाई फुटबॉल महासंघ (एफसीएफ) ने अब जुनिगा के प्रति अपना समर्थन जताते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कही है। महासंघ के बयान में बताया गया कि जुनिगा को कोलंबिया में तथा उनके इटली स्थित निवास पर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। नेपाली क्लब ने भी अपने इस खिलाड़ी का समर्थन किया है।

No comments:

Post a Comment