#WorldCup:
हम इस तरह की विदाई के हकदार नहीं थे : सिल्वा
Updated: Sun, 13 Jul 2014 07:33 AM
और जानें : FIFA World Cup | Brazil | Netherlands | third place play-off | Thiago Silva | Sao Paulo | end of campaign |
नीदरलैंड्स ने शनिवार को तीसरे स्थान के लिए खेले गए प्ले-ऑफ मैच में मेजबान ब्राजील को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। मेजबान ब्राजील को टूर्नामेंट से पहले खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उसे निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इसे पहले उसे सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 1-7 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
सिल्वा ने कहा कि उनकी टीम इस प्रदर्शन से बेहतर की हकदार थी। टीम के खिलाफ पिछले दो मैचों में 10 गोल हुए। उन्होंने कहा- हम सभी झुंझलाए हुए है, क्योंकि हमने कभी ऐसे अंत का सोचा भी नहीं था। मैं कल रात (शुक्रवार) को ठीक से सो भी नहीं पाया था। हम इस तरह के निराशाजनक अंत के हकदार नहीं थे, लेकिन यह फुटबॉल है। हम उनसे माफी मांगते है जिन्होंने जर्मनी और नीदरलैंड्स के खिलाफ हमारा समर्थन किया। उन्होंने मैच के अंत में हमारी हूटिंग की, लेकिन यह सामान्य है। हमारे प्रशंसकों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे हमसे काफी जुड़े हुए हैं।
इस बीच ब्राजील टीम के ऑस्कर ने कहा कि वे इस हार से बहुत आहत हैं। उन्होंने कहा- यह अभियान का बेहद निराशाजनक अंत है। इसे बयान करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। टीम को जर्मनी के हाथों करारी हार मिली। हम तीसरा स्थान हासिल करने के लिए उतरे, लेकिन उसे भी नहीं पा सके।
No comments:
Post a Comment