EDITORIAL:
भारत-चीन युद्ध: हेंडरसन रिपोर्ट (Henderson Report) जारी करने से BJP सरकार का इनकार
::::
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ इस गोपनीय रिपोर्ट को मुद्दा बनाया था।चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा ने अतिगोपनीय हेंडरसन ब्रुक्स रिपोर्ट जारी करने की मांग करते हुए कहा था कि देश को यह जानने का अधिकार है कि कैसे सरकार ने सेना को एक जंग में झोंका जिसमें सिर्फ हार मिलनी थी। भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने तब सवाल किया था, ‘‘वह युद्ध रिपोर्ट को गोपनीय बना कर आखिर क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?’’
भारत-चीन युद्ध: हेंडरसन रिपोर्ट (Henderson Report) जारी करने से BJP सरकार का इनकार
::::
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ इस गोपनीय रिपोर्ट को मुद्दा बनाया था।चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा ने अतिगोपनीय हेंडरसन ब्रुक्स रिपोर्ट जारी करने की मांग करते हुए कहा था कि देश को यह जानने का अधिकार है कि कैसे सरकार ने सेना को एक जंग में झोंका जिसमें सिर्फ हार मिलनी थी। भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने तब सवाल किया था, ‘‘वह युद्ध रिपोर्ट को गोपनीय बना कर आखिर क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?’’
Wednesday, 09 July 2014 00:12 |
Henderson Report
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने यह कहते हुए 1962 की भारत-चीन जंग पर अतिगोपनीय हेंडरसन ब्रुक्स रिपोर्ट जारी करने से आज इनकार कर दिया कि इसे सार्वजनिक करना राष्ट्रीय हित में नहीं होगा। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘यह (हेंडरसन ब्रुक्स रिपोर्ट) अत्यंत गोपनीय दस्तावेज है और इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।’’ जेटली ने कहा, ‘‘इस रिपोर्ट को पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से जारी करना या इस रिपोर्ट से जुड़ी किसी सूचना को प्रकट करना राष्ट्रीय हित में नहीं होगा।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार 1962 जंग पर रिपोर्ट के कथित प्रकट हिस्से पर आई खबरों से वाकिफ है। चीन के हाथों हार के बाद भारतीय सेना की पहल पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल हेंडरसन ब्रुक्स और ब्रिगेडियर पीएस भगत ने यह रिपोर्ट तैयार की थी। मजेदार बात यह है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ इस गोपनीय रिपोर्ट को मुद्दा बनाया था। उल्लेखनीय है कि भारत-चीन जंग पर किताब लिखने वाले एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने इस साल मार्च में गोपनीय सैन्य जांच रिपोर्ट के कुछ हिस्से लीक कर दिए थे
जिसके अनुसार अग्रिम मोर्चे पर ऊंचे पर्वतों पर तैनाती की सरकार की नीति ने झड़प की संभावनाएं बढ़ाई थी।तब,
चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा ने अतिगोपनीय हेंडरसन ब्रुक्स रिपोर्ट जारी
करने की मांग करते हुए कहा था कि देश को यह जानने का अधिकार है कि कैसे
सरकार ने सेना को एक जंग में झोंका जिसमें सिर्फ हार मिलनी थी।
भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने तब सवाल किया था, ‘‘वह युद्ध रिपोर्ट को गोपनीय बना कर आखिर क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?’’ प्रसाद ने देश को पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को हार के लिए जिम्मेदार करार देते हुए तब कहा था, ‘‘हमें यह जानने का अधिकार है कि क्या गलत हुआ। हम नेहरू की वजह से जंग हारे।’’ बताया जाता है कि रिपोर्ट में भारतीय राजनीतिक एवं सैन्य ढांचे की खुलकर आलोचना की गई है। |
No comments:
Post a Comment