ड्रोन से कौन कर रहा था गंगा आरती को कैमरे में कैद?
Two suspected made video footage from drone in banaras, arrest
शुक्रवार, 11 जुलाई 2014 वाराणसी @ 11:40 AM IST
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान गुरुवार की देर
शाम फ्लाइंग आब्जेक्ट (कैमकॉप्टर) के जरिये गंगा आरती की वीडियो फुटेज
तैयार करते तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सीओ दशाश्वमेध का कहना है कि तीनों से उनके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
सीओ दशाश्वमेध का कहना है कि तीनों से उनके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मार्च माह में भी एक अंग्रेज ने फ्लाइंग आब्जेक्ट (कैमकॉप्टर) के जरिये ज्ञानवापी परिसर का वीडियो फुटेज तैयार कराया था।
उसके बाद खुफिया एजेंसियों ने विश्वनाथ मंदिर पर हवाई हमले की आशंका जताते हुए पुलिस को अलर्ट किया था। इस मामले में पुलिस अफसरों के प्याले में तूफान खड़ा हो गया।
उसके बाद खुफिया एजेंसियों ने विश्वनाथ मंदिर पर हवाई हमले की आशंका जताते हुए पुलिस को अलर्ट किया था। इस मामले में पुलिस अफसरों के प्याले में तूफान खड़ा हो गया।
तब पुलिस अफसरों ने ऐसे किसी भी फुटेज लिए जाने की
बात से इंकार किया था। लेकिन गुरुवार को गंगा आरती के दौरान इसकी पुष्टि हो
गई जब आसाम, हरियाणा एवं नई दिल्ली के तीन लोगों को फ्लाइंग आब्जेक्ट
(कैमकॉप्टर) से वीडियो फुटेज लेते पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पूछताछ में हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्धों ने एक विदेशी व्यक्ति के लिए वीडियो फिल्म तैयार करने की बात कही है। सावन माह में आतंकी इनपुट को देखते हुए इस घटना से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है।
पूछताछ में हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्धों ने एक विदेशी व्यक्ति के लिए वीडियो फिल्म तैयार करने की बात कही है। सावन माह में आतंकी इनपुट को देखते हुए इस घटना से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है।
Your most well come
Dear subscribe it by mail for more touch regularly. also share it with those one who are sincere and want to growup good knowledge. ok tc n be happy
WANT TO DONATE FOR SITE?
DONATE! GO TO LINK: http://kosullaindialtd.blogspot.in/p/donate.html
No comments:
Post a Comment