Thursday 10 July 2014

आम बजट: 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' पर व्यंग्यबाण...स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए 200 करोड़ और महिला सुरक्षा के लिए 150 करोड़ रुपए!

आम बजट: 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' पर व्यंग्यबाण...स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए 200 करोड़ और महिला सुरक्षा के लिए 150 करोड़ रुपए!

 गुरुवार, 10 जुलाई, 2014 को 16:41 IST

सरदार पटेल प्रतिमा
आम बजट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की नर्मदा तट पर प्रस्तावित दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा के लिए 200 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा को लेकर ट्विटर पर लोग टिप्पणियाँ कर रहे हैं. पेश हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स.
क्वीन बी ‏@vaidehisachin
ऐसा लगता है कि नर्मदा तट पर दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा के लिए लोहा इकट्ठा करने का अभियान फुस्स हो गया है!
अमित दुबे ‏@_darksilence
लखनऊ मेट्रो के लिए सिर्फ़ 100 करोड़ रुपए जबकि स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए 200 करोड़. विकास की ओर एक और क़दम.
नरेश वट्टेम ‏@Naresh455
सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी से पर्यटन के ज़रिए ऐसे ही कमाई होगी जैसे स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी से होती है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.
सुहैल एस ‏@anjuminated
वित्त मंत्री राजकोषीय घाटे का रोना रो रहे हैं और स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पर 200 करोड़ ख़र्च कर रहे हैं. क्या यह तर्कसंगत है?
रुचिका ‏@ruchikaakihur
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पर 200 करोड़ ख़र्च किए जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मायावती का बजट हो.
तारिक़ ख़ान ‏@Itariquekhan
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए 200 करोड़ रुपए? वल्लभ भाई का ज़्यादा सम्मान होता यदि इस पैसे को किसी अच्छे काम में लगाया जाता.
अंशुल विजयवर्गीय ‏@Anshulv
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए 200 करोड़ और महिला सुरक्षा के लिए 150 करोड़ रुपए!


Tweet? Go on link: https://twitter.com/bhupeshmandal/status/487176523439304704

No comments:

Post a Comment