Tuesday, 8 July 2014

एक झलक में 2014-15 का रेल/रेलवे बजट: 21 हज़ार नई नौकरियां;कौन सी हैं नई रेल गाड़ियाँ;

एक झलक में 2014-15 का रेल/रेलवे बजट: 21 हज़ार नई नौकरियां;कौन सी हैं नई रेल गाड़ियाँ;

 मंगलवार, 8 जुलाई, 2014 को 15:06 IST तक के समाचार

एक झलक में 2014-15 का रेल बजट
रेल बजट में 58 नई ट्रेनों का ऐलान
रेलवे में FDI के लिए मंजूरी लेंगे: सदानंद गौड़ा
राजधानी, शताब्‍दी में वाई-फाई सुविधा मिलेगी
बेंगलुरु में लोकल ट्रेन शुरू होगी 8 पैसेंजर ट्रेनों का ऐलान
इंटरनेट के जरिए प्‍लैटफॉर्म टिकट मिलेगा: सदानंद गौड़ा
6 एसी और 27 नई एक्‍सप्रेस ट्रेन चलेगी
मुंबई-गोरखपुर जनसाधारण एक्‍सप्रेस का ऐलान
18 नई लाइनों के लिए सर्वेक्षण किए जाएंगे: सदानंद गौड़ा
जयनगर-मुंबई जनसाधारण एक्‍सप्रेस का ऐलान
वाराणसी के लिए नई ट्रेनों का ऐलान
ट्रेन और स्‍टेशनों में RO पानी की सुविधा: सदानंद गौड़ा
चार धाम जोड़ाने के लिए नई ट्रेनों का ऐलान
बढ़े किराए से 8000 करोड़ रुपये की आमदनी होगी: सदानंद गौड़ा
माल डिब्‍बों की बुकिंग भी ऑनलाइन की जाएगी: सदानंद गौड़ा
मुंबई के लिए 864 EMU चलाई जाएगी: सदानंद गौड़ा
10 बड़े स्‍टेशनों का रखरखाव एयरपोर्ट की तरह होगा: सदानंद गौड़ा
रेल बजट 2014-2015 में बुलेट और हाईस्‍पीड ट्रेन का ब्‍यौरा:
मुंबई-अमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन चलेगी: सदानंद गौड़ा
दिल्‍ली-आगरा के बीच सेमी बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी: सदानंद गौड़ा
दिल्‍ली-कानपुर के बीच हाईस्‍पीड ट्रेन चलाई जाएगी: सदानंद गौड़ा
दिल्‍ली-पठानकोट के बीच हाईस्‍पीड ट्रेन चलाई जाएगी: सदानंद गौड़ा
देश के 9 रूट पर चलेगी हाईस्‍पीड ट्रेन: सदानंद गौड़ा
नागपुर-सिकंदाबाद के बीच चलेगी हाईस्‍पीड ट्रेन
मैसूर-बेंगलुरु के बीच हाईस्‍पीड ट्रेन: सदानंद गौड़ा
कानपुर-नागपुर के बीच हाईस्‍पीड ट्रेन: सदानंद गौड़ा
160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी सेमी बुलेट ट्रेन
मेट्रो शहरों को हाईस्‍पीड से जोड़ने के लिए 100 करोड़: सदानंद गौड़ा
उत्तर-पूर्व के लिए रेल बजट में 54 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
डायमंड क्‍वाड्रिलेट्रल के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान
दूध के लिए नई तरह के डिब्‍बे बनाए जाएंगे: सदानंद गौड़ा
तेलंगाना और सीमांध्र में सुविधाएं देने के लिए कमेटी: सदानंद गौड़ा
7000 टिकट हर मिनट देने की व्‍यवस्‍था की जाएगी: सदानंद गौड़ा
रेलवे कर्मियों के लिए अस्‍पतलों की संख्‍या बढ़ेगी: सदानंद गौड़ा
13.1 लाख रेलवे कर्मियों को नई सुविधाएं दी जाएगी: सदानंद गौड़ा
रेलवे विश्‍वविद्यालय की योजना पर विचार: सदानंद गौड़ा

2014-15 रेल में धार्मिक यात्रियों के लिए ये है खास:
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने रेल बजट में धार्मिक यात्रियों पर भी खास ध्‍यान दिया. ये है धार्मिक यात्रियों के लिए खास:
धार्मिक यात्रियों के लिए खास ट्रेन चलाई जाएगी: सदानंद गौड़ा
केदारनाथ-बदरीनाथ ट्रेन सेवा के लिए सर्वेक्षण होगा: सदानंद गौड़ा
धार्मिक यात्राओं के लिए कई धर्म स्‍थलों का आकलन किया.
4000 महिला RPF की भर्ती की जाएगी: सदानंद गौड़ा
रेलवे स्‍टेशनों में फूड कोर्ट खोले जाएंगे: सदानंद गौड़ा
50 स्‍टेशनों में साफ-सफाई आउटसोर्स की जाएगी: सदानंद गौड़ा
बुजुर्गों के लिए स्‍टेशन में बैटरी वाली कार चलाई जाएगी: सदानंद गौड़ा
PPP मॉडल से होगा रेलवे का विकास: सदानंद गौड़ाबना
बना बनाया खाना देने का प्रावधान किया जाएगा: सदानंद गौड़ा
रेलवे को इस बार 1.49 करोड़ रुपये की कमाई संभव: सदानंद गौड़ा
अहम स्‍टेशन में स्‍वचलित सीढ़ी होगी: सदानंद गौड़ा
मालभाड़े में भी बढ़ोत्तरी नहीं: सदानंद गौड़ा
रेल बजट में यात्री किराए पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है: सदानंद गौड़ा
भारतीय रेलवे के सामने कई चुनौतियां हैं: सदानंद गौड़ा
2 करोड़ 30 लाख यात्री रेल में रोज सफर करते हैं: सदानंद गौड़ा
पिछले 30 सालों में 600 से ज्‍यादा परियोजनाओं को मंजूरी मिली: सदानंद गौड़ा
लोकलुभावन ऐलानों से रेलवे की दुगर्ति हुई: सदानंद गौड़ा
5 लाख करोड़ा की योजनाएं लंबित: सदानंद गौड़ा
एक रुपये कमाने के लिए रेलवे 96 पैसा खर्च करती है: सदानंद गौड़ा
टारगेट से 4160 करोड़ रुपये की कम कमाई हुई
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा पेश करेंगे रेल बजट
रेल बजट पर बोल रहे हैं सदानंद गौड़ा
लोकसभा में रेल बजट पेश कर रहे हैं सदानंद गौड़ा
लोकसभा में 2014-15 का रेल बजट पेश, रेल मंत्री ने PM को शुक्रिया कहा
भारतीय रेलवे अर्थव्‍यवस्‍था की आत्‍मा है: सदानंद गौड़ा
जनता का हित ही देश की सरकार के लिए सर्वोपरी: सदानंद गौड़ा
यात्री किराया कम रखने से रेलवे को बहुत नुकसान हुआ: सदानंद गौडा़
भारतीय रेलवे अर्थव्‍यवस्‍था की आत्‍मा है: सदानंद गौड़ा
जनता का हित ही देश की सरकार के लिए सर्वोपरी: सदानंद गौड़ा
यात्री किराया कम रखने से रेलवे को बहुत नुकसान हुआ: सदानंद गौडा़




रेल बजट: कौन सी हैं नई रेल गाड़ियाँ

भारतीय रेल
रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को रेल बजट में 58 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की.
इन ट्रेनों में पांच प्रीमियम गाड़ियां, छह एसी एक्सप्रेस गाड़ियां, 27  एक्सप्रेस गाड़ियां, दो एमईएमयू और पांच डीईएमयू शामिल हैं.

जनसाधारण गाड़ियां

अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस वाया सूरत
जयनगर-मुंबई जनसाधारण एक्सप्रेस
मुंबई-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस
सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया मोतिहारी
सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस

प्रीमियम ट्रेनें

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली प्रीमियम एसी एक्सप्रेस
शालीमार-चेन्नई प्रीमियम एसी एक्सप्रेस
सिकंदराबाद-हज़रत निज़ामुद्दीन प्रीमियम एसी एक्सप्रेस
जयपुर-मदुरै प्रीमियम एक्सप्रेस
कामाख्या-बंगलुरू प्रीमियम एक्सप्रेस

एसी एक्सप्रेस ट्रेनें

वियजवाड़ा-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई-लखनऊ (साप्ताहिक)
नागपुर-पुणे (साप्ताहिक)
नागपुर-अमृतसर (साप्ताहिक)
नाहरलगुन-नई दिल्ली (साप्ताहिक)
निज़ामुद्दीन-पुणे (साप्ताहिक)

एक्सप्रेस ट्रेनें

अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस वाया वाराणसी (साप्ताहिक)
अहमदाबाद- चेन्नई एक्सप्रेस वाया वासी रोड (सप्ताह में दो दिन)
बंगलुरू-मंगलौर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
बंगलुरु-शिमोगा एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)
बांद्रा टर्मिनल-जयपुर एक्सप्रेस वाया नगदा-कोटा (साप्ताहिक)
बीदर-मुंबई एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस वाया बलिया, गाजीपुर और वाराणसी (सप्ताह में तीन दिन)
फ़िरोज़पुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (सप्ताह में छह दिन)
गुवाहाटी-नाहरलगुन इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
गुवाहाटी-मुरकॉन्गसेलेक इंटरसिटी एक्सप्रेस ( प्रतिदिन)
गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस वाया नागपुर (साप्ताहिक)
हज़ूर साहेब नांदेड़-बीकानेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
इंदौर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस वाया दरभंगा ( साप्ताहिक)
कानपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)
लोकमान्य तिलक टर्मिनल –आजमगढ़ एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
मुंबई-काज़ीपेठ एक्सप्रेस वाया बल्लारशाह (साप्ताहिक)
मुंबई-पलीतन्ना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
नई दिल्ली-बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)
नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
पारादीप-हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
पारादीप-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
राजकोट-रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
रामनगर-आगरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
टाटानगर-बंगलुरू एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
विशाखापत्तनम-चेन्नई एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

पैसेंजर ट्रेन

बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर (प्रतिदिन)
धारवाड़-दांदेली पैसेंजर वाया अलनवार (प्रतिदिन)
गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर (प्रतिदिन)
गुवाहाटी-मेंडीपत्थर पैसेंजर (प्रतिदिन)
हटिया-राउरकेला पैसेंजर (प्रतिदिन)
ब्यानडूर-कासारागोड पैसेंजर (प्रतिदिन)
रांगापारा नार्त-रंगिया पैसेंजर (प्रतिदिन)
यशवंतपुर-टुमकुर पैसेंजर (प्रतिदिन)

एमईएमयू

बंगलुरु-रामन्नाग्राम सप्ताह में छह दिन (तीन जोड़ी)
पलवल-दिल्ली-अलीगढ़

डीईएमयू

बंगलुरु-लीनमंगला (प्रतिदिन)
छपरा-मधुबनी वाया बलिया (सप्ताह में छह दिन)
बारामुला-बनिहाल (प्रतिदिन)
संबलपुर-राउरकेला (सप्ताह में छह दिन)
यशवंतपुर हौसर (सप्ताह में छह दिन)

रेलवे बजट: 21 हज़ार नई नौकरियां

रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद रेलखंड पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी और एफ़डीआई के ज़रिए रेल व्यवस्था में सुधार के लिए पैसा जुटाया जाएगा. यह नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला रेल बजट है.

रेल बजट की प्रमुख बातें

1) रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने एफ़डीआई के ज़रिए रेलवे व्यवस्था में सुधार की बात कही. पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के ज़रिए पैसा जुटाया जाएगा.
2) साल 2014-15 में पांच नई प्रीमियम रेल गाड़ियाँ चलाई जाएंगी. छह एसी एक्सप्रेस रेलगाड़ियां, 27 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर गाड़ियां चलाई जाएंगी.
3) रेल मंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में रेलवे के कामकाज को कागज रहित बनाया जाएगा. सभी प्रमुख स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा.
4) मुंबई-अहमदाबाद रेलमार्ग पर बुलेट ट्रेन चलाने का प्रावधान. रेल मंत्री ने बताया कि इसके लिए सभी ज़रूरी अध्ययन कर लिए गए हैं.
5) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़) में 17 हज़ार पुरुष जवानों की भर्ती की जाएगी. महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ़ में चार हज़ार महिला कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी. साथ ही ट्रेन में चलने वाली आरपीएफ़ की टीम को मोबाइल फ़ोन दिए जाएंगे.
6)नौ रूटों पर 160-200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जाएंगी.
7) ए-1 और ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर वाई-फ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान. साथ ही इंटरनेट के जरिए प्लेटफ़ार्म टिकट और अनारक्षित टिकट लेने की सुविधा शुरू की जाएगी.
8) कर्मचारी हित निधि का अंशदान प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपए से बढ़ाकर आठ सौ रुपए किया गया.
9) रेल मंत्री ने कामकाजी लोगों के लिए ट्रेन में वर्क स्टेशन की सुविधा देने की घोषणा की है. इसके लिए यात्रियों से शुल्क लिया जाएगा. इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा.
10) रेलवे के सभी विश्रामालयों की अब ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की जाएगी.
11) रेलवे स्टेशन पर सफ़ाई की ज़िम्मेदारी को आउटसोर्स किया जाएगा और पहले यह 50 रेलवे स्टेशनों पर किया जाएगा.
12) रेल मंत्री ने कहा कि 2013-14 में रेलवे ने एक रुपए का 94 पैसा रेल के परिचालन पर खर्च किया, जिसका मतलब है कि नई सुविधाओं के लिए केवल छह फ़ीसदी ही बचता है. उन्होंने कहा कि रेलवे की चालू परियोजनाओं के लिए पांच लाख करोड़ रुपए की ज़रूरत है.
रेलमंत्री के बजट पेश करने के दौरान और उनका भाषण खत्म होने के बाद संसद में काफ़ी हंगामा हुआ.





No comments:

Post a Comment