Sunday 29 September 2013

पाक पर बरसे मनमोहन, कहा- पड़ोसी मुल्क आतंकवाद का गढ़

पाक पर बरसे मनमोहन, कहा- पड़ोसी मुल्क आतंकवाद का गढ़

 Sep 28, 2013 at 11:08pm

#UN General Assembly # PM Manmohan Singh # Pakistan # Jammu-Kashmir

 
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार से हो रही आतंकवादी कार्रवाई को रोके।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वो पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत को तैयार हैं। बशर्ते पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाए। साथ ही पाकिस्तानी सरकार से आंतकवाद को मिल रही मदद भी बंद की जाए। मनमोहन ने कहा कि आतंकवाद देश के विकास की राह में बड़ा रोड़ा है।
मनमोहन सिंह ने जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि इस मसले पर कोई समझौता नहीं होगा। पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर का मुद्दा बातचीत से ही हल हो सकता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात से पहले मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात करने को तैयार है। पीएम ने नवाज की उस पहल का भी स्वागत किया जिसमें उन्होंने नई शुरुआत की बात की थी।

No comments:

Post a Comment