Sunday, 29 September 2013

दिल्ली में गरजे मोदी, कहा- 'बराक ओबामा के सामने गिड़गिड़ाते हैं हमारे प्रधानमंत्री'

दिल्ली में गरजे मोदी, कहा- 'बराक ओबामा के सामने गिड़गिड़ाते हैं हमारे प्रधानमंत्री'

आज तक ब्यूरो [Edited By: पंकज विजय] | नई दिल्ली, 29 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 14:07 IST
टैग्स: नरेंद्र मोदी| दिल्ली रैली| मोदी की दिल्ली रैली| बीजेपी| प्रधानमंत्री उम्मीदवार


नरेंद्र मोदी
गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दिल्ली में जमकर दहाड़े. रोहिणी के जापानी पार्क में रविवार को आयोजित बीजेपी की महारैली में मोदी ने मंच पर आते ही केंद्र और दिल्ली सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा, 'दिल्ली आज सरकारों के बोझ के नीचे दब गई है. शीला दीक्षित सबसे सुखी मुख्यमंत्री हैं और वह सिर्फ रिबन काटने का काम करती हैं.' पीएम मनमोहन सिंह पर तीखा कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री सरदार हैं पर असरदार नहीं'. शीला सरकार पर बरसे मोदी
रैलीस्थल पर मोदी-मोदी के नारों के बीच बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार और फायरब्रांड नेता ने वंदे मातरम कहकर अपना भाषण शुरू किया. दिल्ली सरकार को खरी-खरी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम शीला दीक्षित का कोई दायित्व नहीं है. तंज कसते हुए मोदी ने कहा- रेप की घटनाओं पर वह कहती हैं कि 'मैं भी मां हूं, हर बेटी का दर्द समझती हूं. और मां के नाते बेटियों से कहती हूं शाम होते ही घर लौट आएं'.
CWG घोटालों पर भी साधा निशाना
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजधानी में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में हुए घोटाले ने देश के भाग्य पर ताला लगा दिया है. इस घोटाले ने देश की इज्जत लूट ली है. देश पर भ्रष्टाचार का खौफनाक खतरा मंडरा रहा है और दिल्ली सरकार को पैसा लेकर काम करने की आदत पड़ गई है. यहां की सरकार को पूरी तरह लकवा मार चुका है.'
यूपीए सरकार पर हमला
मोदी अपने भाषण में यूपीए सरकार के प्रति हमेशा की तरह आक्रामक नजर आए. सरकार पर गरजते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्र की सरकार को भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है. आए दिन सुप्रीम कोर्ट उसे फटकार लगाती है. देश सुराज के लिए तरस रहा है और कांग्रेस को कुशासन की आदत लग चुकी है.'
गांधी परिवार पर भी बरसे
मोदी ने गांधी परिवार की भी जबरदस्त खिंचाई की. उन्होंने कहा कि देश में लोकशाही पर परिवारवाद हावी है. परिवारशाही लोकशाही का अपनाम कर रही है. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने पीएम की पगड़ी उछाल दी. ये देश संविधान के मुताबिक चलेगा या फिर शहजादे की इच्छानुसार. शहजादा पीएम का भी बॉस है.'
मनमोहन सिंह पर निशाना
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह अमेरिका जाकर ओबाम के सामने गिड़गिड़ाते हैं. वह देश की गरीबी की मार्केटिंग कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए जिसने संसाधनों के बावजूद काम नहीं कराया.
मोदी ने मनमोहन सिंह की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'देश को शक है कि मनमोहन सिंह नवाज शरीफ से क्या बात करेंगे. नवाज ने हमारे देश के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहा. भारत का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता. हमारा देश अपने प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. दुनिया के किसी देश को भारत का अपमान करने का हक नहीं है.'




मोदी की रैली का LIVE अपडेट

नितिन गडकरी के भाषण के मुख्य अंश
- लाचार बने हुए प्रधानमंत्री
- अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं, आतंकवादियों के खिलाफ है BJP
- मोदी के नेतृत्व से डरती है कांग्रेस पार्टी
- कांग्रेस के प्रचार का तरीका लोकतंत्र के खिलाफ
- दिल्ली बदलेंगे और भारत भी बदलेंगे

नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण के मुख्य अंश
-
मोदी देश को सोने की चिड़िया बनाना चाहते हैं, जबकि मनमोहन सिंह देश को सोनिया गांधी की चिड़िया बनाना चाहते हैं.
- 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.
- देश में अब बदलाव की जरूरत.



12.05 PM: नवजोत सिंह सिद्धू भी मोदी के साथ मंच पर मौजूद.
12.03 PM: मंच पर पहुंचे मोदी, उनके साथ नितिन गडकरी और विजय गोयल.
11.20 AM: साउथ अफ्रीका, रूस, माली, स्पेन, कांगो, यूक्रेन आदि देशों के राजनयिक मोदी की रैली में पहुंचे.
11.18 AM: दिल्ली पहुंचे मोदी, दोपहर करीब 12:30 बजे करेंगे रैली को संबोधित
11.17 AM: आडवाणी, सुषमा और जेटली रैली में नहीं रहेंगे मौजूद, सिर्फ गडकरी रैली में करेंगे शिरकत
11.10 AM: रैली में जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम, रैली स्थल के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील
11.06 AM: रैली के लिए ज्यादा मेट्रो चलाए जाने का इंतजाम
11.05 AM: मोदी की रैली में 40 से 50 हजार लोग जुट चुके हैं. जापानी पार्क में जुटे लोग.
10.58 AM: नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, बीजेपी रैली के लिए दिल्ली में आना सुखद. मोदी का ट्वीट, Wonderful to be in #Delhi to join the BJP Vikas Rally. You can watch the Rally LIVE http://nm4.in/16RZnOk
10.15 AM: मोदी की रैली से पहले दिल्ली में बंटे मोदी विरोधी पैंफ्लेट. कुछ पर लिखा है 'आया आया, फेंकू आया' तो कहीं मोदी को बिल्ली बनाकर दिखाया गया है.
09.15 AM: अहमदाबाद से निकल चुके हैं मोदी.
09.15 AM: 100 स्क्रीन पर होगा मोदी के भाषण का लाइव टेलीकास्ट
09.13 AM: जगह-जगह लगे रैली के पोस्टरों में मोदी को बताया गया है 'भारत माता का शेर'
09.10 AM:  रैली के मद्देनजर दिल्ली में चलेंगी ज्यादा मेट्रो ट्रेनें.
09.10 AM:  रैली में 40 देश के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
09.00 AM:  रैली में पांच लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद.
08.45 AM: 

No comments:

Post a Comment