वोडाफोन के 20 लाख उपभोक्ताओं के निजी विवरण वाले डाटा चोरी
Updated on: Thu, 12 Sep 2013 08:11 PM (IST)गुरुवार को जारी एक बयान में कंपनी के प्रवक्ता एलेक्जेंडर लीनहोस ने कहा कि कंपनी के ही सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर ने ये डाटा उड़ाए हैं। इसे अंजाम देने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। चोरी हुए डाटा में उपभोक्ताओं के नाम, पते, जन्मतिथि और बैंक विवरण हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ट की जानकारी और पासवर्ड की चोरी नहीं हो पाई। इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए वोडाफोन ने अपने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि चोरी हुए डाटा का फायदा उठाने के मकसद से आने वाली अनचाही कॉल या ईमेल के प्रति सतर्क रहें। जर्मनी में कंपनी के 3.2 करोड़ से ज्यादा सेलफोन और करीब 30 लाख ब्राडबैंड के उपभोक्ता हैं।
No comments:
Post a Comment