मुलायम ने अधिकारियों को लगाई फटकार, पूछा- अब तक क्यों नहीं काबू में हुए हालात
लखनऊ, 9 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 18:21 IST
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद
तनावपूर्ण हालात के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपनी सक्रियता
बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ
बैठक की.
सपा सूत्रों के मुताबिक यादव ने अपने आवास पर हुई इस बैठक में
अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पूछा कि मुजफ्फरनगर में स्थिति अभी तक काबू
में क्यों नहीं की जा सकी है और वहां कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिये
क्या कदम उठाए गये हैं.
बैठक में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, पुलिस महानिदेशक देवराज नागर तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिव आरएम श्रीवास्तव ने भी शिरकत की.
राज्यपाल बी. एल. जोशी द्वारा मुजफ्फरनगर की वारदात के बारे में केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजे जाने के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री, अधिकारियों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ विधायकों के साथ बैठक करके स्थिति का जायजा लिया था और मुजफ्फरनगर में हालात को जल्द सामान्य करने की सख्त निर्देश दिए थे.
मुजफ्फरनगर में पिछले शनिवार रात से दो समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा में अब तक 28 लोग मारे जा चुके हैं.
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बैठक के कहा कि पार्टी प्रमुख मुजफ्फरनगर की वारदात को लेकर बहुत चिंतित हैं. वह घटना निन्दनीय है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या सम्बन्धित अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं, चौधरी ने कहा कि किसी भी अफसर में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह मुख्यमंत्री की नाफरमानी करे.
उन्होंने विपक्ष पर इस मुश्किल घड़ी में अलोकतांत्रिक रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा को रोके जाने से विपक्ष के मंसूबे पूरे नहीं हुए और अब वह मुजफ्फरनगर की वारदात पर कुचक्र रच रहा है.
बैठक में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, पुलिस महानिदेशक देवराज नागर तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिव आरएम श्रीवास्तव ने भी शिरकत की.
राज्यपाल बी. एल. जोशी द्वारा मुजफ्फरनगर की वारदात के बारे में केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजे जाने के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री, अधिकारियों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ विधायकों के साथ बैठक करके स्थिति का जायजा लिया था और मुजफ्फरनगर में हालात को जल्द सामान्य करने की सख्त निर्देश दिए थे.
मुजफ्फरनगर में पिछले शनिवार रात से दो समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा में अब तक 28 लोग मारे जा चुके हैं.
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बैठक के कहा कि पार्टी प्रमुख मुजफ्फरनगर की वारदात को लेकर बहुत चिंतित हैं. वह घटना निन्दनीय है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या सम्बन्धित अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं, चौधरी ने कहा कि किसी भी अफसर में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह मुख्यमंत्री की नाफरमानी करे.
उन्होंने विपक्ष पर इस मुश्किल घड़ी में अलोकतांत्रिक रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा को रोके जाने से विपक्ष के मंसूबे पूरे नहीं हुए और अब वह मुजफ्फरनगर की वारदात पर कुचक्र रच रहा है.
No comments:
Post a Comment