कुछ राजनीतिक दल बिगाड़ रहे हैं माहौल: अखिलेश यादव
लखनऊ, 9 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 17:47 IST
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में फैली सांप्रदायिक हिंसा मामले में सूबे
के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राजनीतिक दलों ने इस मामले को तूल
दिया है और वह माहौल बिगाड़ रहे हैं.अखिलेश ने कहा, 'कुछ राजनीतिक
पार्टियां राज्य की सपा सरकार के खिलाफ साजिश रच रही हैं. केंद्र ने
सुरक्षा बल मुहैया कराए हैं और हम माहौल को काबू में लाने के लिए हर संभव
कोशिश कर रहे हैं. शांति कायम करने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही
है. इसे भंग करने वाले दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अभी तक सरकार ने सही कार्रवाई की है. हालात के मुताबिक अफसरों के तबादले किए गए हैं.'
हिंसा पर बयान देते वक्त मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 'विपक्ष पूरे मुल्क को बर्बाद कर देना चाहता है. कुछ राजनीतिक दल सांप्रदायिक आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. ये राजनीति का क्रूर रूप है.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अभी तक सरकार ने सही कार्रवाई की है. हालात के मुताबिक अफसरों के तबादले किए गए हैं.'
हिंसा पर बयान देते वक्त मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आजम खान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 'विपक्ष पूरे मुल्क को बर्बाद कर देना चाहता है. कुछ राजनीतिक दल सांप्रदायिक आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. ये राजनीति का क्रूर रूप है.'
No comments:
Post a Comment