एप्पल के 'सस्ते' शब्द में कुछ तो है झोल, क्लिक करके जानिए..
Updated on: Fri, 13 Sep 2013 11:24 AM (IST)हालांकि, भारतीय बाजार में यह खबर फैल गई थी कि यह फोन करीब 12 हजार रुपये में मिलेगा, लेकिन ऐसा होगा नहीं। बीटीआईजी रिसर्च के वाल्टर पीसाइक ने कहा कि एप्पल के नए फोन निश्चित तौर पर बेहद प्यारे हैं। लेकिन कंपनी अभी भी महंगे फोन लांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में बहुत से ऐसे देश हैं, जहां लोग कैरियर के साथ फोन नहीं खरीदते, बल्कि सिर्फ फोन खरीदते हैं। उन्हें लक्षित करने के लिए कंपनी ने दाम में कोई कमी नहीं की है।
विशेषज्ञों ने तो यहां तक कहा कि एप्पल आईफोन काफी महंगा है जिससे हमें काफी निराशा हुई है। कंपनी अगर इसका सस्ता मॉडल लॉन्च करती, तो महंगे मॉडल की बिक्री पर इसका असर पड़ता। दूसरा, विशेषज्ञों को यह भी समझ नहीं आया कि आखिर एप्पल ने किसे लक्षित करके फोन पेश किया है। फिलहाल दो तरह के फोन मार्केट पर राज कर रहे हैं- बड़ी स्क्रीन वाले मोबाइल फोन और दूसरा कम दाम पर ज्यादा फीचर्स वाले फोन। एप्पल के आईफोन 5सी को देखने के बाद यह समझ नहीं आ रहा कि यह किसके लिए निकाला गया है।
No comments:
Post a Comment