Monday, 9 September 2013

अब एसएमएस के जरिए फ्री में खबरें देगा ऑल इंडिया रेडियो

अब एसएमएस के जरिए फ्री में खबरें देगा ऑल इंडिया रेडियो

all india radio to provide latest news through sms

ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने सोमवार को एसएमएस के जरिए प्रमुख खबरों मुहैया कराने की सेवा की शुरूआत की।

एआईआर की यह सेवा नि:शुल्क होगी और सब्सक्राइबर को मैसेज के जरिए दुनिया भर में होने वाली प्रमुख घटनाओं की सूचना दी जाएगी।

सेवा की शुरूआत केंद्रीय प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने की। इसके साथ ही तिवारी ने भारत निर्माण ऑनलाइन वेबसाइट की भी शुरूआत की।

तिवारी के मुताबिक फिलहाल दो लाख लोगों ने फिलहाल इस सेवा को सब्सक्राइब किया हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई की इस माह के अंत तक करीब पांच लाख लोग इस सेवा से जुड़ेंगे।

इस सेवा से जुड़ने के लिए मैसेज बॉक्स में जाकर AIRNWS स्पेस अपना नाम टाइप करके 08082080820 नंबर पर भेजना होगा।

सेवा के तहत देश-विदेश की प्रमुख खबरों के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment