Tuesday, 10 September 2013

विश्व के शीर्ष 200 में कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय नहीं

विश्व के शीर्ष 200 में कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय नहीं
लंदन, एजेंसी
First Published:10-09-13 09:16 PM अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमआईटी) और हार्वर्ड विश्वविद्यालय विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों की सूची में मंगलवार को शीर्ष पर रहे जबकि भारत का कोई भी शिक्षण संस्थान इस सूची में जगह नहीं बना पाया।

क्यू वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग्स में मंगलवार को कहा गया कि देश का प्रमुख शिक्षण संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली ने इस सूची में 222वां स्थान पाया। पिछले साल यह संस्थान 212वें स्थान पर था। इस सूची में अमेरिकी विश्वविद्यालयों का दबदबा रहा। एमआईटी पहले जबकि हार्वर्ड दूसरे स्थान पर रहे जबकि ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनीवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही।

कुल 800 संस्थानों की वार्षिक रैंकिंग में 11 भारतीय शिक्षण संस्थान शामिल हैं जिसमें आईआईटी का दबदबा है। आईआईटी मुंबई 233वें, आईआईटी कानपुर 295वें, आईआईटी मद्रास 313वें और आईआईटी खड़गपुर 346वें स्थान पर रहे।

एशिया के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई क्रमश: 38 और 39वें पर रहे और इसके बाद आईआईटी कानपुर ने 51वां तथा आईआईटी रूड़की ने 66वां स्थान प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment