दिल्ली गैंगरेप: फ़ैसले से संतुष्ट पीड़िता का परिवार
मंगलवार, 10 सितंबर, 2013 को 21:11 IST तक के समाचार
पिछले साल दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार के चार अभियुक्तों को अदालत ने दोषी पाया है.
इन चारों पर सामूहिक बलात्कार, हत्या, हत्या के प्रयास, अप्राकृतिक कृत्य, सबूत मिटाने और डकैती के आरोप थे.कोर्ट का फैसला आने के बाद पीड़िता के भाई ने बीबीसी से ख़ास बातचीत की.
उन्होंने बीबीसी को बताया, ''अदालत ने चारों दोषियों को पुलिस द्वारा लगाई गई सभी 13 में से 12 धाराओं में दोषी करार दिया है. सिर्फ डकैती की धारा 396 को अदालत ने खारिज़ कर दिया है.''
फाँसी की उम्मीद
पीड़िता के अनुसार उनके परिवार को उम्मीद है कि बलात्कार, हत्या, समेत 12 धाराओं में दोषी होना फाँसी की सज़ा के लिए पर्याप्त है.फ़ैसले के समय वे अपने माता-पिता के साथ अदालत में ही मौजूद थे.
फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया पर उन्होंने बीबीसी से कहा, ''वह और उनका परिवार अदालत के फ़ैसले से संतुष्ट हैं और उन्हें उम्मीद है कि सभी दोषियों को फाँसी की सज़ा होगी.''
अदालत में सुनवाई के समय दोषियों के हावभाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "अदालत में सुनवाई अंग्रेजी में हो रही थी, दोषियों को इस फ़ैसले के बारे में हिंदी में बाद में बताया जाएगा."
No comments:
Post a Comment