सेंसेक्स में 727 अंकों का उछाल, रुपया भी हुआ मजबूत
मुंबई, 10 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 19:37 IST
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई. प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 727.04 अंकों की तेजी के साथ 19,997.10 पर तथा निफ्टी
216.35 अंकों की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ. जबकि रुपये में 1.7
फीसदी की मजबूती देखी गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.33 अंकों की तेजी के साथ 19,448.39 पर
खुला और 727.04 अंकों या 3.77 फीसदी की तेजी के साथ 19,997.10 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,012.69 के ऊपरी और 19,444.66 के निचले
स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.10 अंकों की तेजी के साथ 5,738.50 पर खुला और 216.35 अंकों या 3.81 फीसदी की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,904.85 के ऊपरी और 5,738.20 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 74.51 अंकों की तेजी के साथ 5,525.52 पर और स्मॉलकैप 59.00 अंकों की तेजी के साथ 5,402.81 पर बंद हुआ. बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. वाहन (5.98 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (5.50 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (5.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.80 फीसदी) और बिजली (3.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
मजबूत हुआ रुपया सीरिया पर अमेरिकी सैनिक कार्रवाई को लेकर तनाव हल्का होने से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने से रुपया मंगलवार को 140 पैसे की तेजी के साथ 64 रुपये प्रति डॉलर से भी उपर निकलकर 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.यह रुपये में दो सप्ताह की सबसे बड़ी तेजी है.
शेयर बाजार में अतिरिक्त विदेशी निधियों के निवेश की उम्मीद में बैंकों और निर्यातकों ने अपने डॉलर खरीद कम रखने को तरजीह दी जिससे रुपये में तेजी आई.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.40 रपये प्रति डॉलर पर खुला और 64.54 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद यह 64 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को लांघता हुआ 63.78 रुपये प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया और अंत में 140 पैसे अथवा 2.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सोने में छाई रही मंदी
मंगलवार को जहां रुपया मजबूत हुआ वहां सोने के भाव में मंदी देखी गई. मंगलवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 31160 रुपये रहा. इसमें 1.81 फीसदी की गिरावट देखी गई. देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे. दिल्ली, मुंबई कोलकाता, और चेन्नई चांदी प्रति किलो क्रमश:53330रुपये, 53685 रुपये, 52000 रुपये , 53685 रुपये रहे. जबकि सोना का दाम प्रति दस ग्राम क्रमश: 31370 रुपये , 30420 रुपये, 31465 रुपये, 30255 रुपये रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.10 अंकों की तेजी के साथ 5,738.50 पर खुला और 216.35 अंकों या 3.81 फीसदी की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,904.85 के ऊपरी और 5,738.20 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 74.51 अंकों की तेजी के साथ 5,525.52 पर और स्मॉलकैप 59.00 अंकों की तेजी के साथ 5,402.81 पर बंद हुआ. बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. वाहन (5.98 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (5.50 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (5.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.80 फीसदी) और बिजली (3.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
मजबूत हुआ रुपया सीरिया पर अमेरिकी सैनिक कार्रवाई को लेकर तनाव हल्का होने से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने से रुपया मंगलवार को 140 पैसे की तेजी के साथ 64 रुपये प्रति डॉलर से भी उपर निकलकर 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.यह रुपये में दो सप्ताह की सबसे बड़ी तेजी है.
शेयर बाजार में अतिरिक्त विदेशी निधियों के निवेश की उम्मीद में बैंकों और निर्यातकों ने अपने डॉलर खरीद कम रखने को तरजीह दी जिससे रुपये में तेजी आई.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.40 रपये प्रति डॉलर पर खुला और 64.54 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद यह 64 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को लांघता हुआ 63.78 रुपये प्रति डॉलर की उंचाई को छू गया और अंत में 140 पैसे अथवा 2.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सोने में छाई रही मंदी
मंगलवार को जहां रुपया मजबूत हुआ वहां सोने के भाव में मंदी देखी गई. मंगलवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 31160 रुपये रहा. इसमें 1.81 फीसदी की गिरावट देखी गई. देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे. दिल्ली, मुंबई कोलकाता, और चेन्नई चांदी प्रति किलो क्रमश:53330रुपये, 53685 रुपये, 52000 रुपये , 53685 रुपये रहे. जबकि सोना का दाम प्रति दस ग्राम क्रमश: 31370 रुपये , 30420 रुपये, 31465 रुपये, 30255 रुपये रहे.
No comments:
Post a Comment