अफ़ग़ानिस्तान: अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर हमला
शुक्रवार, 13 सितंबर, 2013 को 08:18 IST तक के समाचार
पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के हेरात
में शुक्रवार की सुबह अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर एक भारी विस्फोट हुआ
है. यह हमला तालिबान ने किया है.
तालिबान ने बीबीसी को बताया है कि एक आत्मघाती
हमलावर ने कार में सवार होकर ये विस्फोट किए और इसके बाद दूसरे लड़ाकों ने
भवन पर हमला बोल दिया.2014 में अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सेना की वापसी शुरू होगी.
सुरक्षा घेरे को नुकसान
"वाणिज्य दूतावास के सभी व्यक्ति सही-सलामत हैं"
प्रवक्ता, अमरीकी वाणिज्य दूतावास
नाटो की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने ट्वीट किया है कि वाणिज्य दूतावास सुरक्षित है और "सभी दुश्मनों को मार दिया गया है."
ट्वीट में बताया गया है कि मौके पर आईएसएएफ और अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं.
बीबीसी के डेविड लॉयन ने काबुल से बताया कि यह हमला अमरीका पर हुए क्लिक करें 9/11 हमले की बरसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इससे पता चलता है कि 9/11 के 12 साल बाद भी विद्रोही अफ़ग़ानिस्तान में गड़बड़ी फैलाने की क्षमता रखते हैं.
जानमाल का नुकसान
अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि, "वाणिज्य दूतावास के सभी व्यक्ति सही-सलामत हैं."
हेरात ईरान की सीमा के करीब है और यह इलाका हाल के दिनों में आमतौर से शांतिपूर्ण रहा है.
इस महीने की शुरुआत में क्लिक करें तालिबान ने पूर्वी अफगानिस्तान के तोरखम में अमरीकी छावनी पर हमला किया था. लंबे समय तक चली इस गोलीबारी की घटना में तीन विद्रोहियों की मौत हो गई थी.
No comments:
Post a Comment