सीरिया रासायनिक हथियार सौंप दे तो नहीं होगा हमला: अमरीका
सोमवार, 9 सितंबर, 2013 को 17:56 IST तक के समाचार
अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी
ने कहा है कि यदि सीरिया की बशर अल असद की सरकार एक हफ्ते के भीतर रासायनिक
हथियारों को सौंप दे तो सीरिया पर अमरीका सैन्य हमले को रोक सकता है.
कैरी ने यह भी कहा कि असद के ऐसा करने की संभावना कम है.कैरी ने कहा कि सीरिया पर संभावित हमला युद्धस्तर का नहीं होगा क्योंकि इस प्रकार के मसलों का समाधान राजनीतिक होना चाहिए न कि सैनिक, लेकिन सीरिया के खिलाफ सैनिक कार्रवाई न करने की कीमत सैन्य कार्रवाई करने से कहीं ज्यादा होगी.
सबूत
सीरिया के राष्ट्रपति क्लिक करें बशर अल असद ने अमरीका के पीबीएस न्यूज़ नेटवर्क को दिए साक्षात्कार में कहा है कि अमरीका के पास "कोई सबूत" नहीं है कि उनकी सरकार ने रासायनिक हथियार का प्रयोग किया है.सोमवार को प्रसारित होने वाले इस साक्षात्कार में इस बात का भी संकेत दिया कि यदि पश्चिमी देश सीरिया पर हमला करते हैं तो उनके सहयोगी भी जवाबी कार्रवाई करेंगे.
सीरिया के ख़िलाफ अमरीकी सैन्य कार्रवाई में साथ देने का प्रस्ताव ब्रितानी संसद ने खारिज कर दिया था.
बशर अल असद ने ने कहा है कि अमरीका के पास कोई 'सबूत' नहीं है कि रासायनिक हमलों में उनकी सरकार का हाथ है
उन्होंने यह भी कहा कि सीरियाई विद्रोहियों को भी ब्रिटेन का सहयोग मिलता रहेगा जिसमें रासायनिक हमलों से बचने के उपकरण उपलब्ध कराना भी शामिल है.
लंदन आने से पहले कैरी क्लिक करें सीरिया के खिलाफ़ यूरोपीय देशों का समर्थन जुटाने पेरिस गए थे.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दो स्थायी सदस्य रूस और चीन सीरिया पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
आरोप
अमरीका का आरोप है कि राष्ट्रपति असद के सुरक्षाबलों ने 21 अगस्त को सारिन गैस का इस्तेमाल किया था जिसमें 1,429 लोगों की मौत हुई.लेकिन असद सरकार ने इस हमले के लिए विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है.
संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक सीरिया में पिछले ढाई साल से चल रहे गृह युद्ध में लगभग एक लाख लोग मारे गए हैं.
No comments:
Post a Comment