Monday, 9 September 2013

सुशील कुमार शिंदे ने आज तक से कहा, दाऊद इब्राहिम को अमेरिका के साथ मिलकर पकड़ेंगे

सुशील कुमार शिंदे ने आज तक से कहा, दाऊद इब्राहिम को अमेरिका के साथ मिलकर पकड़ेंगे

नई दिल्ली, 9 सितम्बर 2013 | अपडेटेड: 11:52 IST

दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम
अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल जैसे ईनामी आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार ने मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. दाऊद को गिरफ्तार कर भारत लाने के लिए सरकार अमेरिका से मदद लेने के पक्ष में है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दी. गृह मंत्री ने कहा है कि भारत और अमेरिका मिलकर एक साझा ऑपरेशन के जरिए दाऊद को पकड़ेंगे.
उन्होंने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हमने हाल के दिनों में आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया है. यासीन और टुंडा जैसे आतंकियों की गिरफ्तारी के अलावा सीमा पर कई दहशतगर्दों को मार गिराया है. जहां तक दाऊद इब्राहिम की बात है तो हम अमेरिकी एजेंसी FBI के संपर्क में है.'
सुशील कुमार शिंदे ने कहा, 'साझा ऑपरेशन के बारे में हमने अमेरिका के सामने एक प्रस्‍ताव रखा है, जिस पर अटॉर्नी जनरल की मुहर लग चुकी है.'
उन्‍होंने कहा, 'हम दाऊद को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हमने अमेरिका के सामने ज्‍वॉइंट ऑपरेशन का प्रस्‍ताव रखा है, ताकि मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी को पकड़ा जा सके. इसके लिए ज्‍वॉइंट एक्‍शन टीम बनाई जाएगी. यही नहीं इस प्रस्‍ताव पर अमेरिका के अटॉर्नी जनरल भी मुहर लगा चुके हैं. एफबीआई तो पहले ही दाऊद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है.'
गौरतलब है कि शिंदे पहले भी कह चुके हैं कि दाऊद पाकिस्‍तान में ही है.


No comments:

Post a Comment