Tuesday, 10 September 2013

थॉमस बाक आईओसी के नए अध्यक्ष बनाए गए

थॉमस बाक आईओसी के नए अध्यक्ष बनाए गए

 मंगलवार, 10 सितंबर, 2013 को 23:18 IST तक के समाचार

थॉमस बाक
थॉमस बाक आठ साल के लिए अध्यक्ष चुने गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष पद के लिए कुल छह उम्मीदवार दौड़ में थे लेकिन जर्मनी के थॉमस बाक उनमें सबसे ज़्यादा लोकप्रिय साबित हुए. मौजूदा अध्यक्ष 71 वर्षीय जैक्स रोग 12 साल के बाद आईओसी के अध्यक्ष पद से हट रहे हैं.
बाक आठ साल तक के लिए आईओसी के अध्यक्ष बनाए गए हैं और उसके बाद उन्हें चार साल तक के लिए दोबारा अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में बाक ने उन्हें वोट देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ''ये मुझ पर भरोसा करने का एक ज़बर्दस्त मिसाल है. मुझे क्लिक करें आईओसी के अध्यक्ष होने की ज़िम्मेदारी का पूरा एहसास है.''
बाक ने आगे कहा कि वे अनेकता में एकता के अपने सिद्धांत के सहारे इस संस्था की अगुवाई करना चाहेंगे और इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि ओलंपिक आंदोलन से जुड़े सभी भागीदारियों के हितों का ख़्याल रखा जाए.

नौंवे अध्यक्ष

आईओसी के 119 साल के इतिहास में बाक नौवें अध्यक्ष हैं. बाक साल 2006 से अब तक क्लिक करें आईओसी कार्यकारिणी बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे हैं. इससे पहले वो 2000 से 2004 तक भी बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे थे. पहली बार 1996 में वो आईओसी कार्यकारिणी बोर्ड के सदस्य चुने गए थे.
इस पद की दौड़ में सिंगापुर के सेर मियांग, ताइवान के वु चिंग कु, प्युर्टो रिको के रिचर्ड कैरियन, यूक्रेन सर्गे बुब्का, स्विट्ज़रलैंड के डेनिस ऑसवाल्ड शामिल थे. अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष वु चिंग पहले ही दौर में बाहर हो गए थे, इस तरह फ़ाइनल राउंड में केवल पांच ही दावेदार रह गए थे.
वोट डाले जाने से पहले बाक ने कहा था कि अगर वे आईओसी के अध्यक्ष चुन लिए जाते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता 2014 विंटर गेम्स को सुचारू रूप से करवाना होगा क्योंकि ये आयोजन देरी, बढ़ते बजट और वहां के मौसम को लेकर जताई जा रही चिंताओं का शिकार रहा है.

No comments:

Post a Comment