Monday, 9 September 2013

लोगों में दहशत, यूपी जाने से कर रहे परहेज

लोगों में दहशत, यूपी जाने से कर रहे परहेज

रुड़की | अंतिम अपडेट 9 सितंबर 2013 11:48 AM IST पर
Terror, avoiding having to go UP
मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा का असर लोगों के दिलो दिमाग पर पड़ रहा है। हिंसा से दहशतजदा उत्‍तराखंड के लोग यूपी न जाने में अपनी भलाई समझ रहे हैं।

रविवार को दहशत के कारण रुड़की के ढंडेरा में डेंगू का एक मरीज इलाज के लिए मेरठ नहीं गया।

यूपी के मुजफ्फरनगर में भड़की हिंसा का सीधा असर शहर में दिखने को मिल रहा है। एक ओर वाहनों से भरे रहने वाले हरिद्वार दिल्ली हाइवे पर संनाटा दिखा।


तो वहीं दूसरी ओर शनिवार और रविवार को यूपी जाने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है। किसी अनहोने की आंशका के चलते लोग शहर से बाहर न निकलने में अपनी भलाई समझ रहे हैं।


यूपी में भड़की हिंसा से दहश्‍ात
ढंडेरा निवासी इश्तखार डेंगू की बीमारी से ग्रस्ति है। रविवार को इश्तखार को इलाज के लिए मेरठ जाना था। लेकिन मुजफ्फरनगर में भड़की हिंसा के कारण वह इलाज के लिए मेरठ नहीं गया। परिजनों के अनुसार यूपी में भड़की हिंसा के कारण इश्तखार इलाज के लिए मेरठ जाने से कतर रहा।

No comments:

Post a Comment