Monday, 9 September 2013

चुपके से बढ़ा दिए गैस सिलेंडर के दाम, जानिए कितने बढ़े

चुपके से बढ़ा दिए गैस सिलेंडर के दाम, जानिए कितने बढ़े

rate increase in kitchen and commercial gas cyclinder
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने हरियाणा में कामर्शियल और बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। दोनों सिलेंडरों के बढ़े दाम एक सितंबर से लागू भी कर दिए गए हैं।

आईओसी के सहायक प्रबंधक नवीन मुखीजा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक सितंबर से कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपये और बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 49 रुपये का इजाफा किया गया है।

गैस सिलेंडर की नई दरें लागू होने से प्रदेश के लाखों उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इसके अलावा होटलों, रेस्तरां और उद्योग जगत पर भी इसकी मार पड़ेगी।

फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं को साल भर में नौ सिलेंडर सब्सिडी के साथ 416 रुपये में मिलता रहा है। नौ सिलंडर के बाद दसवां और उसके बाद का हर सिलेंडर बिना सब्सिडी के बाजार भाव पर दिया जा रहा है।

बाजार भाव के गैस सिलेंडर का भाव अब तक 897 रुपये प्रति सिलेंडर था, जो एक सितंबर से बढ़कर 946 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।

रेस्तरां, ढाबों का खाना हो सकता है महंगा
कामर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल होटलों, रेस्तरां, ढाबों व फास्ट फूड के रेहड़ी संचालक करते हैं। इस सिलेंडर में 100 रुपये की वृद्धि से लागत में इजाफा हो जाएगा। लिहाजा उनकी लागत बढ़ने से इसका बोझ उपभोक्ताओं पर ही आने वाला है।

साइंस सिटी पर भी पड़ेगा असर
कामर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल साइंस इंडस्ट्री में ग्लास वर्क में भी किया जाता है। यहां भी सिलेंडरों की काफी तादाद लगती है। कीमतों में इजाफे के बाद साइंस उद्यमियों के उत्पाद की लागत भी बढ़ जाएगी।

लोगों ने जताई नाराजगी
आईओसी द्वारा गुपचुप ढंग से कामर्शियल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के रेट बढ़ाने पर� अंबाला के लोगों ने खासी नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल के रेट बढ़ने के बाद अब गैस सिलेंडरों के भी रेट बढ़ा दिए। ऐसे में घर के बजट पर अच्छा-खासा असर पड़ेगा।

ये हैं पुरानी और नई दरें
कामर्शियल सिलेंडर

पहले : 1584.50 रुपये
अब :� 1684.50 रुपये
बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर
पहले : 897 रुपये
अब :� 946 रुपये

No comments:

Post a Comment